नवोदय विद्यालय में कुल 46 हजार स्टूडेट्स हैं। इस फैसले के बाद 2019-20 सत्र में स्टूडेंट्स की तादाद बढ़कर 51 हजार हो जाएगी। नवोद्य में छठवीं कक्षा से एडमिशन होते हैं।
पिछले साढ़े चार साल में मोदी सरकार ने कुल 14 हजार सीटें बढ़ाईं। अगले चार सालों में 32 हजार से ज्यादा सीटें बढ़ने की संभावना है।
नवोदय विद्यालय देश की एक मात्र ऐसा एजुकेशन सिस्टम है, जिसमें एडमिशन के लिए एग्जाम देना होता है। साल 2019 एंट्रेंस एग्जाम के लिए 31.10 लाख स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया है।
आवेदन की अंतिम तिथि 15 दिसंबर तक बढ़ी
ऑनलाइन आवेदन फार्म की अंतिम तिथि 30 नवंबर से बढ़ाकर 15 दिसंबर कर दी गई है। जो अभ्यर्थी सत्र 2018-19 में कक्षा 5वीं में अध्ययनरत है, वे कक्षा छह में प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते है।
0 Comments