Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Ticker

6/recent/ticker-posts

देश भर में आसमां से लेकर जमीं तक ‘ऑपरेशन 26’ शुरू, जानें वजह

पड़ोसी देश में हो रही उठापटक और बढ़ रही आतंकी घटनाओं के बीच देश में आसमां से लेकर जमीं तक सुरक्षा कवच तैयार करते हुए सुरक्षा ऑपरेशन शुरू कर दिया है, जिसका नाम दिया गया है ‘ऑपरेशन 26’। गृहमंत्रालय ने देश के सभी हवाई अड्डों में अतिसंवेदनशील हवाई अड्डों पर 26 जनवरी के मद्देनजर सुरक्षा के तहत विजिटर इंट्री पर प्रतिबंध लगा दिया है। तीस जनवरी तक अमृतसर स्थित श्री
गुरू रामदास अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे समेत दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, बंगलूरू समेत कई हवाई अड्डे पर भी चौकसी के तहत यह कदम उठाने का निर्देश दिया है।
पूरे इलाके में सर्विलांस 
गणतंत्र दिवस पर देश के कई एयरपोर्ट पर आतंकी हमले और भारत-पाक सीमा पर गड़बड़ी का अंदेशा खुफिया विभाग ने जताते हुए गृह मंत्रालय को सुरक्षा के कड़े कदम उठाने के लिए कहा है। एयरपोर्ट डायरेक्टर को डायरेक्टर जनरल ब्यूरो आफ सिविल एविएशन के निर्देशों के बाद अमृतसर हवाई अड्डा को सील कर दिया है। एयरपोर्ट और इसके आसपास के क्षेत्रों को एयरफोर्स के राडार पर रखते हुए पूरे इलाके में सर्विलांस बढ़ा दी है।

Post a Comment

0 Comments