आमिर खान की फिल्म 'सरफरोश' तो आपको याद होगी ही.. एसीपी अजय सिंह राथौड़ के किरदार में आमिर खान ने खूब तारीफें बटोरी थीं। कुछ समय पहले फिल्म के सीक्वल की भी काफी चर्चा थी और आमिर खान ने कहा था कि- सरफरोश मेरी सबसे पसंदीदा फिल्मों में से एक हैं। यदि सरफरोश का सीक्वल बनाया जाएगा तो सबसे ज्यादा खुशी मुझे होगी। मैं खुद एसीपी राथौड़ का किरदार पर्दे पे लाना चाहूंगा।
0 Comments